लखीमपुर खीरी: नानी के घर गई छात्रा लापता, शारदा नगर किनारे मिली चप्पलें

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, बढ़ी बेचैनी

निघासन, अमृत विचार। घर से अपनी नानी के घर जाने के लिए निकली 16 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालातों में गायब हो गई। तलाश के दौरान उसकी चप्पलें ढखेरवा पुल के निकट शारदा नहर के किनारे उसकी चप्पलें बरामद हुई हैं। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को पानी में उतार कर छात्रा की तलाश करा रही है।

थाना निघासन के गांव परागीपुरवा चंद्रगुप्त नगर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उनकी भतीजी प्रियांशी (16) कस्बे के द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा है। वह गुरुवार को करीब दो बजे कॉलेज से घर आई  और कपड़े बदलकर गांव में ही नानी के घर चली गई, जहां से सहपाठी छात्रा के घर जाने की बात कहकर वह चली गई। काफी देर तक जब प्रियांशी घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव के ही लोगों ने बताया कि प्रियांशी को गांव आने वाली मोड़ के पास ऑटो में बैठकर ढखेरवा की तरफ जाते हुए देखा गया है। परिजन गुरुवार देर शाम नहर किनारे तलाश करते हुए ढखेरवा पहुंचे। वहां नहर के किनारे उसकी चप्पल मिली है। चप्पल बरामद होने के बाद परिवार वालों ने नहर में डूबने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नहर में उतारा और तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है। पढ़ुआ थाना प्रभारी हरिकेश राय ने बताया पुलिस के साथ टीम तलाश कर रही है। उसके मिलने पर ही इस मामले में कुछ कह पाना संभव होगा।

संबंधित समाचार