सुलतानपुर के दंगल में हरियाणा की महिला पहलवानों का रहा दबदबा, फोगाट ने रोहित को पटका 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरियाणा की अंशु ने एमपी के रोहित को दी पटखनी

भदैंया, सुलतानपुर, अमृत विचार। भदैयां विकास खंड के मिश्रपुर पुरैना में रविवार को विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखा। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ने किया। इस दौरान पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। जिसमें दूर-दूर से आई महिला व पुरुष पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। 

भदैंया की दंगल कुश्ती की पूरी प्रतियोगिता में महिला पहलवानों का दबदबा बना रहा। हरियाणा की पहलवान अंशु मलिक ने मध्य प्रदेश के पहलवान रोहित कुमार को हरा दिया। हरियाणा की ही पूनम फोगाट ने रोहित राजस्थानी को दिए गए निर्धारित समय से पूर्व की सीधे सेटों में हराकर खि़ताब पर कब्ज़ा कर लिया। इस जीत पर दर्शकों ने जमकर इनाम दिया। महिला पहलवानो ने मैदान के चारों तरफ घूमकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। मैच के बीच में पहुंचे पूर्व खेलमंत्री ओम प्रकाश सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इसके साथ ही लक्कड़ पहलवान वाराणसी की पंजाब के पहलवान  सोभित से कुश्ती हुई जो की बराबरी पर छूटी। गोरखपुर के रमन ने केराकत जौनपुर के राज बहादुर से मैच हार गए। इस कुश्ती के लिए चार मिनट का समय निर्धारित किया गया था। गोरखपुर के चन्दर ने वाराणसी के सूरज, सुलतानपुर के बाबा ने प्रयागराज के विजय को हरा दिया। इसके अलावा भी कई भार वर्ग में करीब 50 जोड़ी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

कार्यक्रम आयोजक मिश्रपुर प्रधान राम जियावन, राष्ट्रीय पहलवान मोहम्मद रमजान का इस दंगल में विशेष सहयोग रहा। मौके पर अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे, भाजपा नेता पूजा कसौंधन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन