बहराइच: अचानक धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर, लोगों में मची अफरा तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में स्थापित ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही कुछ देर में ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

शहर के बाईपास मार्ग पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित है। कार्यालय में बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित है। इससे क्षेत्र की आबादी को बिजली आपूर्ति दी जाती है। गुरुवार को बिजली सप्लाई के दौरान अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति बाधित करवाई। दमकल वाहन को भी सूचना दी गई। हालांकि कुछ देर में लोगों ने बालू और मिट्टी डालकर आग बुझा लिया। ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर दूसरे जगह से हटा दिया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र

संबंधित समाचार