लखीमपुर खीरी: पेट्रोल पंप के पास हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फतेपुर गांव के निकट हुई दो बाइक सवारों ने की थी लूट

मैगलगंज, अमृत विचार। फत्तेपुर गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई नकदी-मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।
 
प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि फत्तेपुर गांव निवासी अरविंद राठौर 26 सितंबर की रात लगभग आठ बजे फत्तेपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी औरंगाबाद की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अरविंद को डरा धमकाकर उसका मोबाइल व 2500 रुपए की नकदी लूट ली थी और मितौली की तरफ भाग निकले थे। सूचना पाकर पहुंची फत्तेपुर चौकी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पीड़ित ने बदमाशों की बाइक के कुछ नंबर पढ़ लिए थे, जिनकी मदद से बदमाशों की तलाश की गई। चौकी प्रभारी सुशील कुमार तिवारी ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान माखनलाल चौराहे से ओसरी गांव की तरफ बाइक से जा रहे थाना नीमगांव के गांव कैमा बुजुर्ग निवासी जीशान उर्फ इंसान अली  बाइक चालक को रोका और बाइक का नंबर चेक किया तो वह बताए गए नंबर से मेल खा रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी व मोबाइल बरामद किया है। प्रकाश में आए उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार