Kanpur: अटल घाट पर हरिद्वार व ऋषिकेश जैसी होगी गंगा आरती; जिलाधिकारी ने नगर निगम व जिला गंगा समिति को दिए ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज के पास अटल घाट पर जल्दी ही हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी भव्य गंगा आरती होगी। परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के प्रशिक्षित सदस्य आरती के जरिए गंगा मैया की आराधना करेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निगम व जिला गंगा समिति को गंगा आरती में प्रयुक्त होने वाले सामान की खरीद के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये हैं। 
 
अभी गंगा बैराज पर बने बोट क्लब पर सायंकाल नियमित गंगा आरती होती है। अटल घाट, सरसैया घाट व गंगा के अन्य घाटों पर विशेष पर्वों या तिथियों पर गंगा आरती आयोजित होती है। गंगा बैराज के समीप अटल घाट पर शाम को लोगों की भीड़ रहती है। नगर निगम ने घाट भी सुंदर बनाया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने अटल घाट पर नियमित गंगा आरती की तैयारी शुरू करने को कहा है। 

मैगी प्वाइंट पर गंदगी में भरना होगा हर्जाना

गंगा बैराज पर स्थित मैगी प्वाइंट पर दुकानदार कूड़ा फैला रहे हैं, इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला पंचायती राज अधिकारी को सख्त निर्देश दिये हैं कि समिति गठित कर दुकानदारों से पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क वसूला जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चाय के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, 25 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार