कासगंज: पहले रेप फिर अश्लील वीडियो किया वायरल, युवक गया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने मारपीट कर युवक को किया सहावर थाना पुलिस के सुपुर्द

कासगंज, अमृत विचार। दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में युवती के परिजनों ने युवक की मारपीट कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सहावर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने आग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की ननिहाल सहावर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में थी। युवती वहां रहती थी, इसी बीच हसनपुर गांव के ही युवक ओमेंद्र पुत्र राजेश ने युवती से प्रेम संबंध बना लिए। युवती की अश्लील वीडियों बना ली। युवती अपने गांव पहुंच गई। युवक युवती पर दोबारा संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा और उसकी अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवक युवती की तलाश में गांव पहुंच गया। जहां परिजनों ने उसको पकड़ कर पहले जमकर मारपीट की। बाद में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। मामला हसनपुर गांव का होने के कारण कासगंज पुलिस ने युवक को सहावर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि युवक ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। एसपी अर्पणा रजत कौशिक के निर्देश पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

संबंधित समाचार