संभल कल्कि महोत्सव 2024 : 'पूरा लंदन ठुमकदा' पर SDM नीतू रानी ने लगाए ठुमके, लूट ली महफिल...सामने आया VIDEO 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। संभल जिले के स्थापना दिवस पर 'संभल कल्कि महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में तमाम कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। कल्कि महोत्सव में काली साड़ी पहने महिला SDM नीतू रानी चौधरी का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों पर चंदौसी SDM मंच पर बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। बता दें कि हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार ने गाने गाना शुरू किया तो एसडीए नीतू रानी खुद को रोक नहीं पाईं और वो स्टेज पर जाकर डांस करने लगीं ।

मंगलवार की शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थी। हरियाणवी सिंगर ने कई हरियाणवी गाने अपनी आवाज में गाए। उन्होंने हट जा ताऊ, 52 गज का दामन, 'पूरा लंदन ठुमकदा' सहित कई गाने गए। इस दौरान हरियाणवी सिंगर के साथ चंदौसी तहसील की एसडीएम नीतू रानी का एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीएम नीतू सिंगर रेणुका पवार के साथ हट जा ताऊ सहित गानों पर जमकर डांस रही हैं। काली साड़ी पहने एसडीएम का डांस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं : संभल: सब्जी विक्रेता की हत्या कर धान के खेत में फेंका शव...बुधवार की शाम से था लापता, परिजनों ने रंजिश से किया इंकार

संबंधित समाचार