ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की मौत, श्रमिक घायल : बिजली का पोल लादकर जा रहा था युवक, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गोंडा : नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महादेव रेलवे क्रॉसिंग से पहले बिजली का पोल लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी‌। हादसे में ट्रैक्टर चालक गणेश शंकर(35) की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठा श्रमिक देवी प्रसाद भी हादसे में घायल हो गया। घायल श्रमिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी कृपाल ब्लॉक के शंकरलीई गांव का रहने वाला गणेश शंकर (35)
शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली पर बिजली का पोल लादकर इटियाथोक की तरफ जा रहा था। उसके साथ श्रमिक देवी प्रसाद भी था। रास्ते में महादेव रेलवे क्रासिंग के पहले उसकी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

जब तक लोग उसे बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गयी। मिश्रौलिया चौकी इंचार्ज रजनीश द्विवेदी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गणेश शंकर 35 वर्षीय के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर परिजन पहुंचे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है‌।

यह भी पढ़ें - Amethi Murder : 5 मरेंगे... पहले ही कर दिया था ऐलान, शिक्षक की पत्नी की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन

संबंधित समाचार