चमोली: चौखंबा गईं विदेशी महिला Trekkers लापता, आज भी चल रहा सर्च ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चमोली, अमृत विचार। चमोली में चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंसी हुई हैं। बीते दिवस वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। वहीं आज एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर निकले थे जिसके लिए उन्हें 11 सितंबर से 18 अक्तूबर तक की अनुमति पत्र मिला  है। 

तीन अक्तूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए। महिला पर्यटकों ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया। जिसके बाद चमोली जिला प्रशासन ने वायुसेना से सर्च अभियान चलाने का अनुरोध किया। शुक्रवार सुबह वायुसेना के दो चेतक हेलिकॉप्टरों ने सरसावा (सहारनपुर) एयरबेस से उड़ान भरी और बदरीनाथ से लगी चौखंबा-थ्री चोटी पर सर्च अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद भी लापता पर्यटकों का पता नहीं चल पाया है। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि आज दोबारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है उम्मीद है दोनों ट्रेकर्स को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: नाबालिग के अपहरण के दोषी को चार साल की सजा

संबंधित समाचार