दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार : ठगी कर परिवार समेत एक साल पहले भाग गया था दुबई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्लॉट, फ्लैट और दुकान के नाम पर की ठगी, 25 हजार का था इनाम,

 लखनऊ, अमृत विचार : हजरतगंज पुलिस ने प्लॉट, फ्लैट और दुकान के नाम पर करीब दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी करने के बाद परिवार समेत एक साल पहले दुबई भाग गया था। पिछले कुछ दिन पहले भदोही के गोपीगंज में आकर छिपा था। पुलिस ने रविवार को गोपीगंज से दबोचा है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जालसाज पर हजरतगंज, कैसरबाग समेत कई थानों में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जुनैद अहमद खान नजरबाग क्लासिक अपार्टमेंट कैसरबाग का रहने वाला है। हजरतगंज थाने में उसके खिलाफ राजीव और खालिद मसूद ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन लोगों से करीब 55 लाख रुपये लेने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया।

पांच कंपनियां बनाकर किया ठगी

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी जुनैद ने पांच अलग-अलग कंपनियां बनाकर लोगों से ठगी करता था। अब तक कई लोगों से करीब दो सौ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी फ्लैट, प्लॉट और दुकान के नाम पर रुपये अपने खाते और नकदी वसूली कर लेता था। जब लोग दबाव बनाने लगते तो टालमटोल करता। इसके बाद अपने ठिकाने बदल लेता था। पीड़ित बैंगलोर के राजीव राय से 36 लाख और हापुड़ के खालिद मसूद से 18 लाख रुपये ठगे थे। दोनों को न तो फ्लैट दिया और न ही रुपये वापस किए। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हजरतगंज और कैसरबाग में एक दर्जन मामले दर्ज है। अन्य थानों में दर्ज रिपोर्ट की जानकारी हासिल की जा रही है।

संबंधित समाचार