बरेली: मनौना धाम में दर्शन करने आए अलीगढ़ के बुजुर्ग का मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। घर से करीब 20 दिन पहले घूमने और मनौना धाम दर्शन के लिए निकले एक बुजुर्ग का शव मनौना धाम से दूर अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त अलीगढ़ निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 
अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव झंझरबा निवासी 50 वर्षीय भगवती प्रसाद पुत्र मवाशी राम का शव शुक्रवार शाम आवला थाना क्षेत्र में मिला था। मृतक के शरीर पर अंडरवियर और बनियान थे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद घर वालों ने बताया कि भगवती प्रसाद लगभग 20 दिन पहले बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में स्थित मनौना धाम आने के लिए घर से निकले थे। वह अक्सर यात्राओं पर निकल जाते थे 20 दिन पहले भी वह इसी तरह निकले थे लेकिन वह घर वापस नहीं लौटे। शुक्रवार शाम को उनका शव जब पुलिस को आंवला थाना क्षेत्र में अज्ञात अवस्था में मिला तो पुलिस ने उनके पास मिले आधार कार्ड के माध्यम से घर वालों को सूचना दी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: दलित की शादी में गाना बजा तो भड़के सवर्ण, आनी थी बारात पहुंच गई पुलिस

संबंधित समाचार