अयोध्या: नौकरी के नाम पर महिला ने ठगे 4 लाख 85 हजार, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने 4 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने 4 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि नगर कोतवाली के साहबगंज क्षेत्र निवासी सुबोध कुमार त्रिपाठी को नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर नगर कोतवाली क्षेत्र के ही वजीरगंज चेला छावनी की रहने वाली महिला सौम्या शुक्ला ने सुबोध और उसके परिवार से कई किस्तों में कुल 4 लाख 85 हजार रुपए लिए।

परिवार ने दबाव बनाया तो महिला ने सुबोध कुमार त्रिपाठी के नाम एनटीपीसी का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। नियुक्ति पत्र पाने के बाद ज्वाइन करने के लिए सुबोध एनटीपीसी पहुंचा तो उसको अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इसके बाद मामले की शिकायत नगर कोतवाली पुलिस को दी गई।

शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही चेला छावनी वजीरगंज निवासी सौम्या शुक्ला के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और कूट रचना की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया। प्रकरण की तहकीकात में जुटी कोतवाली पुलिस ने देवकाली बाईपास से आरोपी सौम्या शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस आरोपी का चालान कर रही है।

संबंधित समाचार