लखीमपुर खीरी:दर्दनाक हादसा...कंबाइन से दबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उचौलिया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम किरियारा में कंबाइन मशीन से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गांव में एक खेत में धान की कटाई के लिए कंबाइन आई थी।

उस खेत में एक ट्रैक्टर भी था, गांव के सकीम का पुत्र निहाल (10) खेत में था। बुधवार की शाम करीब पांच बजे उसकी कंबाइन से कुचलने से मौत हो गई। घटना के समय कोई चश्मदीद नहीं था। कंबाइन चलाने वाला कंबाइन‌ छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। छह भाई बहनों में निहाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कंबाइन मोहम्मदी क्षेत्र की बताई गई है।

संबंधित समाचार