Kannauj: अविशांक से हटा पीपीओ का चार्ज, अनुपम को प्रोबेशन का प्रभार, अब जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास तीन विभागों की जिम्मेदारी
डीडी कृषि संभालेंगे जिला कृषि रक्षा अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज
कन्नौज, अमृत विचार। विकास भवन से जुड़े कुछ विभागों के चार्ज में आखिरकार फेरबदल हो गया है। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी से जिला कृषि रक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है तो जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को तीसरे विभाग प्रोबेशन की जिम्मेदारी मिल गई है।
डीडी कृषि प्रमोद सिरोही को जिला कृषि रक्षा अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने जारी किए पत्र में कहा है कि कृषि निदेशक के 18 अक्टूबर वाले पत्र व डीएम के अनुमोदन के बाद जिला कृषि रक्षा अधिकारी के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार उप कृषि निदेशक को अग्रिम आदेशों तक सौंपा जाता है।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अविशांक सिंह चौहान को निर्देश दिया जाता है कि वह जिला कृषि रक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार शनिवार को ही छोड़कर डीडी कृषि को दें। दूसरी ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या चार महीने की चाइल्ड केयर लीव लेकर चली गईं।
उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय को दिया गया है। हालांकि उनके पास पहले से ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार है। प्रोबेशन का चार्ज मिलने के बाद अब तीन विभागों की जिम्मेदारी आ गई है।