अजीब लत: Condom के नशे में दुर्गापुर के युवा, स्थानीय लोग हैरान हैं
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। यहां रहने वाले कुछ युवा एक अजीबोगरीब लत की गिरफ्त में हैं। पिछले कुछ दिनों में दुर्गापुर के कई इलाकों जैसे दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधाननगर, बेनाचिति और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन में फ्लेवर्ड कंडोम (Condom ) की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है, जिससे हर कोई हैरान है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों से दुकानदारों को भी समझ नहीं आ रहा था कि कंडोम (Condom ) की डिमांड इतनी क्यों बढ़ गई है। एक दुकानदार ने बताया कि जब एक युवा लड़का उनके यहां कंडोम(Condom) खरीदने आया तो उन्होंने उससे पूछ ही लिया, क्योंकि युवाओं का इतनी ज्यादा संख्या में कंडोम खरीदना समझ नहीं आ रहा था।
ले रहे भाप!
युवा ने दुकानदार को बताया कि वह इन कंडोम (Condom) का यूज भाप लेने के लिए करता है। उसने यह भी बताया कि उसके जानने वाले कई युवा नशे की जगह इसी का यूज कर रहे हैं। नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने इस मामले में एक रिसर्च भी छापी है।
यह भी पढ़ें:-UPP Promotion: यूपी पुलिसकर्मियों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, 1781 हेड कांस्टेबल बने सब इंस्पेक्टर