रामपुर : विवाह समारोह से लौटा वृद्ध लापता, गुमशुदगी दर्ज

रामपुर : विवाह समारोह से लौटा वृद्ध लापता, गुमशुदगी दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। विवाह समारोह से लौटा 78 वर्षीय वृद्ध अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी वृद्ध का पता नहीं चलने पर उनके पुत्र ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।

भोट के खेड़ा निवासी सरदार पलविन्दर सिंह ने बताया कि भोट कस्बा स्थित करीमपुर शर्की रोड में रहने वाले उनके रिश्तेदार जोगा सिंह के पुत्र की रविवार को शादी थी। विवाह समारोह का आयोजन बिलासपुर में एक होटल में किया गया था। रविवार दोपहर उनके पिता जी जरनैल सिंह 78 वर्ष भी अन्य रिश्तेदारों के साथ विवाह समारोह से वापस जोगा सिंह के घर पर आ गये थे। दोपहर बाद वह अचानक लापता हो गए। काफी देर तक उन्हें तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।

इस दौरान हाईवे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी में वह अकेले ही ई- रिक्शा में बैठकर रामपुर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें रामपुर व आसपास के सभी रिश्तेदारों के घर तलाशा लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार दोपहर बाद परिजनों संग उनका पुत्र थाने पहुंचा और गुमशुदगी दर्ज करायी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: महिला को जलाकर मारने में मां-बेटे को 10-10 वर्ष का कारावास, दोनों पर लगा इतने रुपये का जुर्माना...

ताजा समाचार

बहराइच: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो संभल घटना की जांच, आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 
सीएम ने बताया दिव्यांगजनों की प्रतिभा का स्वर्णिम इतिहास, विश्व दिव्यांग दिवस पर दिया राज्य स्तरीय पुरस्कार
Sambhal Violence : पुलिस को चकमा देकर संभल पहुंचे कांग्रेस नेता, मृतकों के परिजनों से मिले...फोन पर प्रियंका गांधी से भी बात कराई
शाहजहांपुर: आयुष हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी की मांग, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रखा शव
बरेली: मियां बीवी और दामाद की तिकड़ी पहले करती थी रेकी, फिर पल भर में लाखों रुपये लेकर चंपत
राहुल गांधी यूपी के कांग्रेस सांसदों के साथ कल करेंगे संभल का दौरा, महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे शामिल