BSNL उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, दिवाली पर किया बड़ा ऐलान, निजी टेलीकॉम कंपनियों को लग सकता है झटका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कहा कि वह निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं करेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल का मुख्य ध्यान अपने उपभोक्ता को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं लगती।’’ बीएसएनएल का यह रुख इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित भारत में निजी दूरसंचार परिचालकों ने इस साल की शुरुआत में शुल्क दरों में वृद्धि की है। 

रवि ने कहा कि बीएसएनएल ने पहले ही परीक्षण के तौर पर 4जी सेवाएं देना शुरू कर दिया है और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस साल में ही 4जी की पूर्ण वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:-Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार