प्रयागराज : अब्दुल्ला आजम के फर्जी पासपोर्ट मामले की सुनवाई आगामी 8 नवंबर को

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी पासपोर्ट मामले में मंगलवार को 1 घंटे तक चली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता व रामपुर के मौजूदा भाजपा विधायक आकाश सक्सेना से जवाबी हलफनामा मांगा।

मामले में अंतिम सुनवाई आगामी 8 नवंबर को सुनिश्चित की गई है। उस दिन मौजूदा मामले का फैसला हो सकता है। वर्तमान याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकलपीठ के समक्ष हुई। इससे पहले कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की याचिका पर फैसला सुरक्षित कर लिया था, लेकिन शिकायतकर्ता को पक्षकार न बनाने के कारण फैसला टाल दिया गया।

शिकायतकर्ता को पक्षकार बनाने के लिए याची द्वारा दाखिल याचिका स्वीकार करते हुए शिकायतकर्ता को नोटिस जारी की गई। मालूम हो कि गलत दस्तावेजों के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 30 जुलाई 2019 को रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- Bahraich murder : प्रेम विवाह की शिकायत पर छोटे भाई ने पत्नी संग मिल की थी बड़े भाई की हत्या

संबंधित समाचार