कासगंज में बिहार के मजदूर को जहरीले कीड़े ने काटा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज: अमृत विचार: ईंट भट्टा पर मजदूरी कर रहे बिहार के एक युवक की जहरीले कीड़े के कटाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

बिहार के जिला नवादा के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मांझी निवासी भोला मांझी सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था। उसे मंगलवार की शाम भट्टे पर किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। हालत खराब होने पर परिजन मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां भोला मांझी की मौत हो गई। मृतक के भाई धर्मवीर मांझी ने बताया कि वह मंगलवार की रात भट्टे के बाहर सो रहा था, उसी दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।

उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद भोला मांझी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच हुआ है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- कासगंज: अमृत सरोवर का निर्माण कार्य रुकने से कूड़े से पटा संरक्षित तालाब

संबंधित समाचार