Kanpur: नामांकन के दौरान बसपा और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आए आमने-सामने, जमकर हुई नारेबाजी
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव के नामांकन के दौरान बसपा और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीरता को देखते हुए नारेबाजी कर रहे लोगों को परिसर के बाहर कर दिया।
सीसामऊ उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए मात्र दो ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में, गुरुवार को आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी चांद बाबू समर्थकों समेत नामांकन के लिए पहुंचे। नामांकन कराने के बाद जब वे परिसर से बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार समर्थकों समेत परिसर में नामांकन के लिए पहुंचे। जहां दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। एकदूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पार्टियों के समर्थकों को परिसर से बाहर कर दिया। बता दें, गुरुवार को विनय शंकर और सौरभ दीक्षित ने दो निर्दलीय नामांकन पत्र लिए।