Bareilly: मौलाना तौकीर रजा को जान से मारने की धमकी, मुस्लिम समर्थकों में गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुस्लिम धर्म और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी दी गई। इससे समुदाय विशेष के लोगों में गुस्सा है। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी के साथ पदाधिकारी शुक्रवार रात कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

मुनीर इदरीसी ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्होंने एक्स अकाउंट पर देखा कि ब्रजेश नाम व्यक्ति की आईडी पर उनके धर्म के खिलाफ टिप्पणी की गई थी और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के लिए भी अपशब्द लिखकर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया। कुछ ही देर में समुदाय के अन्य लोगों को इसका पता चला तो आक्रोश पनप गया। इसके बाद वह पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार रात 10:30 बजे कोतवाली गए और तहरीर दी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मेजर पत्नी की पति ने की हत्या करने की कोशिश, कारोबार में रुपये न देने पर पीटा

संबंधित समाचार