पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान बने कप्तान... इस दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लौहार। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रिजवान टी20 और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान रविवार शाम एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में इसकी घोषणा की।

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर रिजवान को कप्तान बनाना पीसीबी का एक बड़ा फैसला है। उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तान बने रहेंगे।

आपको बता दें कि बाबर आजम ने बीते दिनों कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाई। बाबर ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

ये भी पढ़ें : बिना कप्तान के पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जिम्बाब्वे दौरे से बाहर...देखें पूरा स्क्वॉड

संबंधित समाचार