Balrampur News: 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी नरेश सोनकर गिरफ्तार
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की महराजगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को भेड़ों की चोरी के एक आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस एवं स्वाट टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नरेश सोनकर को गिरफ्तार किया है।
अंतर्जनपदीय इनामी बदमाश सोनकर पर डकैती, हत्या का प्रयास और चोरी सहित विभिन्न धाराओं में गोंडा, श्रावस्ती एवं बलरामपुर जिलों में 17 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर गैंगस्टर अधिनियम लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने बताया कि नरेश सोनकर एवं उसके गिरोह द्वारा महाराजगंज तराई क्षेत्र के शिवनगर नहर के पास से 50 भेड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आज गिरोह के मुख्य सरगना नरेश सोनकर निवासी खटकी पुरवा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 11 जोड़ी बिछुआ, चार अंगूठी आदि बरामद किये गये हैं। एसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा