Barabanki News :उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण पर वकीलों का प्रदर्शन, डीएम व सहायक आयुक्त स्टांप को भेजा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : फतेहपुर कस्बे में अधिवक्ताओं ने उपनिबन्धक के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाने के कारण उपनिबन्धक कार्यालय के स्थानान्तरण की आशंका को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना उपनबिन्धक कार्यालय पर दिया और पंजीयन कार्य भी बन्द करवा दिया। वकीलों ने मौके पर जेसीबी द्वारा करायी जा रही खुदाई को भी बन्द करवाते हुए जिलाधिकारी और उपायुक्त स्टाम्प को सम्बोधित दो मांग-पत्र तहसीलदार और उपनिबन्धक को सौंपकर उपनिबन्धक कार्यालय तहसील से स्थानान्तरित न किये जाने की मांग की है। 

सोमवार को बार संघ अध्यक्ष प्रदीप निगम को यह जानकारी मिली कि उक्त उपनिबन्धक कार्यालय बाईपास रोड पुराने सरकारी अस्पताल के सामने स्थित आरक्षित जमीन पर बनने जा रहा है जिसकी साफ-सफाई हटाने का कार्य लगातार चल रहा है। जिस पर अधिवक्तओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माणाधीन स्थल के लिए कूच कर दिया। मौके पर हो रहे कार्य को बन्द करा दिया। और तहसीलदार वैशाली अहलावत को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। वहीं सहायक आयुक्त स्टाम्प को सम्बोधित एक ज्ञापन उपनिबन्धक फतेहपुर अवधेश मिश्रा को दिया। बार संघ अध्यक्ष का आरोप है कि जहां पर नया उपनिबन्धक कार्यालय प्रस्तावित किया जा रहा है वहां पर अधिवक्ताओें और दस्तावेज नवीसों के बैठने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नही है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, महामंत्री संजय सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार

संबंधित समाचार