लखीमपुर खीरी: खेत पर नाली बना रहा था मजदूर, बाघ ने बना डाला निवाला
ग्रामीण दहशत में, वन विभाग के प्रति बढ़ रहा आक्रोश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मझगई क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा फार्म निवासी एक फार्मर के कृषि फार्म पर सोमवार शाम नाली की खुदाई कर रहे मजदूर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंचे मझगई थाना इंचार्ज ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन देर शाम तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश है।
मझगई के रजागंज मजरे का निवासी 25 वर्षीय बाबूराम पुत्र नत्थू किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था। सोमवार को वह चौखड़ा फॉर्म निवासी एक सिक्ख फार्मर के फार्म पर शाम 5:00 बजे नाली खुदाई का कार्य कर रहा था। इतने में पड़ोस के गन्ने से निकले एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाघ ने उसकी गर्दन दबाकर काट दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते पहुंचे परिजन मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की दोषपूर्ण व्यवस्था को कोस रहे हैं । उधर मौके पर पहुंचे राधे श्याम भार्गव ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और मझगई थाना प्रभारी व रेंजर मझगई को घटना की सूचना दी। एसओ मझगई ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष है।