लखीमपुर खीरी: खेत पर नाली बना रहा था मजदूर, बाघ ने बना डाला निवाला 

ग्रामीण दहशत में, वन विभाग के प्रति बढ़ रहा आक्रोश

लखीमपुर खीरी: खेत पर नाली बना रहा था मजदूर, बाघ ने बना डाला निवाला 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मझगई क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा फार्म निवासी एक फार्मर के कृषि फार्म पर सोमवार शाम नाली की खुदाई कर रहे मजदूर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंचे मझगई थाना इंचार्ज ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन देर शाम तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश है।

मझगई के रजागंज मजरे का निवासी 25 वर्षीय बाबूराम पुत्र नत्थू किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था। सोमवार को वह चौखड़ा फॉर्म निवासी एक सिक्ख फार्मर के फार्म पर शाम 5:00 बजे नाली खुदाई का कार्य कर रहा था। इतने में पड़ोस के गन्ने से निकले एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाघ ने उसकी गर्दन दबाकर काट दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते पहुंचे परिजन मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की दोषपूर्ण व्यवस्था को कोस रहे हैं । उधर मौके पर पहुंचे राधे श्याम भार्गव ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और मझगई थाना प्रभारी व रेंजर मझगई को घटना की सूचना दी। एसओ मझगई ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष है। 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी