जब रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से उधार मांगे थे पैसे, जानिए क्या बोले बिग बी?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा ने फोनकॉल करने के लिये उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में हाल ही में फराह खान और बोमन ईरानी प्रतियोगी बनकर आए थे। एपिसोड के दौरान अमिताभ ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा से जुड़ा एक किस्सा बताया। उन्होंने रतन टाटा की जमकर तारीफ की।

अमिताभ ने कहा,क्या आदमी थे, मैं बता नहीं सकता। बहुत ही सिंपल आदमी थे। एक बार हुआ ये कि हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे लंदन। फाइनली एयरपोर्ट पर लैंड किए। अब जो लोग उनको लेने आए थे वह चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें। अमिताभ ने बताया,रतन टाटा फोन बूथ गए कॉल करने के लिए। मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वह आए और कहा, अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं। मेरे पास फोनकॉल करने के लिए पैसे नहीं है। 

अमिताभ ने केबीसी के मंच पर अग्निपथ का यादगार डायलॉग सुनाया 
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के मंच पर अपनी फिल्म अग्निपथ का यादगार डायलॉग सुनाया है। इस बुधवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर, शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की टीम वरुण धवन, और निर्देशक जोड़ी राज और डीके का हॉट सीट पर स्वागत करेंगे। वरुण अपनी प्रभावशाली ऊर्जा से मंच को उत्साह से भरते हुए,अमिताभ के क्लासिक गानों पर डांस करेंगे और दर्शकों से बातचीत करेंगे। 

एपिसोड के शुरू होने पर, वरुण फिल्म ‘अग्निपथ’ से अमिताभ के प्रतिष्ठित पोज़ की नकल करते हैं जिससे हर कोई खुश हो जाता है। दूसरी ओर, सिटाडेल के निर्देशक, राज, अमिताभ से अनुरोध करते हैं कि वह उनके लिए अग्निपथ का विख्यात डायलॉग बोलकर, उनकी दीवाली विश को पूरा कर दें। अमिताभ सहजता से जवाब देते हैं और अपने प्रतिष्ठित किरदार विजय दीनानाथ चौहान के रूप में, फिल्म अग्निपथ के यादगार डायलॉग को बोलते हुए कहते हैं, “विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम। आज शाम 6 बजे अपुन का अपॉइंटमेंट है मौत के साथ…। 

ये भी पढे़ं : बरेली के नन्हे अजहान की एक्टिंग से महकेगी वेब सीरीज 'मिट्टी' 

संबंधित समाचार