बदायूं: झाड़ियों में बिलखता मिला नवजात, पालन-पोषण करेगी गांव की महिला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मंगलवार सुबह मुजरिया क्षेत्र के गांव नगला भिंड की झाड़ियों में मिला नवजात

मुजरिया, अमृत विचार। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। कोई महिला अपने नवजात को झाड़ियों में फेंककर चली गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज सुनी तो भीड़ जमा हो गई। एक महिला नवजात को अपने घर ले गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। उपचार के लिए नवजात को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला मुजरिया क्षेत्र के गांव नगला भिंड का है। मंगलवार सुबह गांव निवासी सिपट्टर पुत्र ज्ञानचंद के घर पर ग्रामीणों ने झाड़ियों में किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो एक नवजात लड़का रो रहा था। उसका एक कान कुतरा हुआ था। बात गांव में फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई भी नवजात को उठाने को तैयार नहीं था। दीनदयाल पुत्र राजाराम ने नवजात को उठाया और पास में ही पन्नी की भुर्जी में रख दिया। कुछ समय के बाद पास में रहने वाली सोमवती पत्नी शंकर लाल पहुंची। उसने नवजात को गोद में उठाया। कहा वह खुद बच्चे को पालेंगी। गांव के केशव लाल ने बच्चे का नाल काटा। वह नवजात को अपने घर ले गई। ग्रामीणों की सूचना पर कुछ समय के बाद मुजरिया थाना पुलिस पहुंची। नवजात को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: एफएसडीए ने आठ क्विंटल दूषित मिठाई की नष्ट, देहात में खपाने की थी तैयारी

संबंधित समाचार