पीलीभीत: धनतेरस की शाम एडीजी पहुंचे पीलीभीत, बाजार में व्यापारियों से किया संवाद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एडीजी ने धनतेरस के दौरान परखी बाजार की सुरक्षा व्यवस्था

पीलीभीत, अमृत विचार। धनतेरस पर शहर में सुरक्षा बंदोबस्त सख्त रहे। खरीदारों की भीड़ के बीच पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहा। शाम के बाद बाजार में अफसर खुद भी भ्रमणशील रहे। बरेली से पहुंचे एडीजी ने भी सुरक्षा बंदोबस्त परखे और व्यापारियों से संवाद किया।

धनतेरस पर सुबह से ही भीड़ बाजार में उमड़ रही थी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार में वाहनों की नो एंट्री लागू की गई। शाम चार बजे के बाद से दुपिहया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। नौ स्थानों पर मोबाइल बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी बाजार में वाहनों का प्रवेश रोकते रहे। शाम करीब पांच बजे बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा भी पीलीभीत पहुंचे। उस वक्त तक बाजार में भीड़ बढ़ चुकी थी। इसके बाद पर्व को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजाम परखने के लिए  एडीजी, एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी वीरेंद्र कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण पर निकले।  उन्होंने बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए व्यापारियों से भी संवाद किया। पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: झंकार और मॉडर्न ज्वैलर्स का 2.60 करोड़ का स्टॉक सील, अभिलेख भी जब्त

संबंधित समाचार