रामपुर: तेज रफ्तार कार ने सफाईकर्मी को मारी टक्कर, बेकाबू होकर दुकान में घुसी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार: थाना गंज क्षेत्र के शुतरखाना के पास कार चालक ने सफाईकर्मी को बुरी तरह टक्कर मार दी। बेकाबू कार हार्डवेयर की दुकान में घुस गई। जिससे शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। दूसरी ओर, कार को क्रेन के माध्यम से सीधा कराया गया।

सुबह करीब 8 बजे वार्ड नंबर 31 में तैनात पालिका कर्मचारी सचिन सफाई कर रहा था। इसी बीच शुतरखाना के पास तेज रफ्तार बेकाबू चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त भी कि पास की दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।

आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल सफाई कर्मी के घरवालों ने बताया कि एकदम उनका बेटा स्वस्थ्य है उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी को बनाया बंधक, फिर किया दुष्कर्म...दोषी को मिली 20 साल की कैद

संबंधित समाचार