Kanpur: 173 क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से होगी धान खरीद; छह एजेंसियां की गईं चिह्नित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले के 173 क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से फसल समर्थन मूल्य योजना के तहत धान की खरीद होगी। खरीद के लिए फिलहाल छह एजेंसियों को चिह्नित किया गया है। आधार सत्यापन के बाद ही किसान निर्धारित खरीद केंद्रों पर अपना धान बेच सकेंगे। 

क्रय केंद्रों से कहा गया है कि खरीद के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ पेयजल, प्रसाधन व छांव समेत अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। अभी तक जिले में 2500 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। धान खरीद करके 72 घंटे में किसानों को भुगतान करने का भी निर्देश है। सबसे ज्यादा 77 केंद्र विपणन शाखा के हैं। बाकी पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मंडी परिषद, एफसीआई के धान क्रय केंद्र हैं। 

पंजीकृत किसानों से एक नवंबर से टोकन सिस्टम के आधार पर प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन से धान की खरीद शुरू होगी। सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इसके लिए धान उत्पादित भूमि का विवरण, ऑनलाइन खतौनी की नकल, स्वयं के क्रय केंद्र पर नहीं आने की दशा में संबंधी का विवरण, आधार कार्ड व आवेदन की प्रविष्टियां, बैंक पास बुक व पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कराना होगी।ॉ

यह भी पढ़ें- Deepawali 2024: इस दिन मनाई जाएगी दीपावली...शाम 5 बजे के बाद लक्ष्मी पूजन मुहूर्त, प्रदोषकाल व महानिशीथ काल का होगा मिलन

 

संबंधित समाचार