कासगंज : दबंगों ने गांव के व्यक्ति की जमानत कराने की दी खौफनाक सजा

लाठी डंडो से पीटपीट कर जमानती के बेटे को उतारा मौत के घाट

कासगंज : दबंगों ने गांव के व्यक्ति की जमानत कराने की दी खौफनाक सजा

कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव हरनाथपुर में दबंगों ने एक व्यक्ति को जमानत कराने की एवज में खौफनाक सजा दी। दबंगों ने एक राय होकर जमानत करवाने वाले के घर पर पहुँचकर जमकर तांडव मचाया। गाली-गलौज के साथ मारपीट की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह घटना हरनाथपुर नगला मोती गांव में बीते मंगलवार की रात की है। गांव निवासी मुकेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, चिंटू और जुगेंद्र सिंह पुत्र श्रीपाल उनके घर पहुंचे और बोले कि "तेरे बाप ने धर्मेंद्र की जमानत कराई है, तुझे चैन से नहीं रहने देंगे।" इसी बात पर जुगेंद्र अपने बेटे युवराज, दीपेश, राजन और मालू के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आया। घर में घुसते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान मेरा बेटा धर्मेंद्र, पुत्रवधू सौनी, और भाई महेश गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सभी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।  

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से धर्मेंद्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि हरनाथपुर नगला मोती में मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: एकतरफा प्यार में देवर ने भतीजी और भाभी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया