बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर के बैजनाथ थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी ने घर में आग लगा दी। इस घटना में 11 लोग झुलस गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव में मंगलवार रात लगभग 10 बजे हुई।

घटनाक्रम: पुलिस के अनुसार, नशे में धुत एक व्यक्ति आपसी रंजिश के चलते घर में घुस आया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने एक व्यक्ति का सिर भी फोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने उसे कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। 

आरोप है कि नशेड़ी ने इस दौरान कमरे में रखे गैस सिलेंडर को खोल दिया और उसमें आग लगा दी, जिससे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए। 

स्थानीय प्रतिक्रिया: आग लगने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि पुलिस ने झुलसे लोगों को सीएचसी बैजनाथ ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया, और फिर गंभीर हालत में 10 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया।

 झुलसे लोगों में शामिल हैं:
- मंगला गिरि (18)
- मुकेश (14)
- कुंदन नाथ (32)
- भगवती देवी (64)
- बीना (31)
- जगदीश (22)
- कलावती देवी (55)
- जीवन गिरि (35)
- मुन्नी देवी (45)
- चंपा गोस्वामी (20)
- विनोद गिरि (24)

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया। यह घटना क्षेत्र में अफरा-तफरी का कारण बन गई और स्थानीय लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान

संबंधित समाचार