अखिलेश ने 'बंटेगे तो कटेंगे' के नारे पर कसा तंज, कहा- संविधान पर चोट पहुंचा रही है भाजपा सरकार
हरदोई,अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के बंटेगे तो कटेंगे के नारे पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसी तरह के गलत नारे और बयानबाजी कर संविधान पर चोट पहुंचा रही है। उन्होने कहा कि इस सरकार में न तो रोजगार है और न ही नौकरी,ऊपर से मंहगाई बढ़ती चली जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी के पुत्र और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजपाल कश्यप की मां की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लखनऊ से चल कर मलिहाबाद होते हुए हरदोई पहुंचे,जो सड़क बन रही है, वह अभी तक नहीं बन सकी है, सण्डीला में कोई नया कारखाना नहीं लगा। सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण के खिलाफ है और संविधान पर चोंट पहुंचा रही है। साल 2027 के चुनाव पर केशव प्रसाद मौर्य के 27 में 47 वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम को गैप फिल करने वाला बताया और कहा जो चीजे मुख्यमंत्री फेस नहीं कर सकते,उनके लिए केशव प्रसाद को आगे कर देते है।
सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि जहां भाजपा तोड़ने की बात करती है वहीं सपा और पीडीए जोड़ने की बात करता है। आगे कहा कि भाजपा सरकार में भाजपाई परेशान घूम रहें है,क्योंकि भाजपा बचाती नहीं बल्कि फंसाती है। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर सपा सुप्रीमो ने दावे के साथ कहा सभी सीटों पर सपा और उसका पीडीए बंपर जीत हासिल करेगा। उन्होने जौनपुर में हुई अनुराग यादव की गला काट कर हत्या के सवाल पर कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है,किसी को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होने लखनऊ में मोहित पाण्डेय की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान प्रतापगढ़ से सांसद एसपी सिंह, सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप