हल्द्वानी: पार्क में मिली आधा किग्रा चरस, तस्कर हुआ अंदर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पार्क में पड़ी मिली आधा किग्रा चरस एक युवक के गले की फांस बन गई। चरस को बेचने की फिराक में निकला युवक एसओजी के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी सीज करते हुए चरस की जब्त कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि 30 अक्टूर की रात वह टीम के साथ गश्त पर थे। डिग्री कॉलेज के बगल वाली गली में बिना हेलमेट स्कूटी सवार आता दिखा, जिसे रोक लिया गया। वह न तो गाड़ी के कागज दिखा पाया और न ही लाइसेंस। शक होने पर स्कूटी की तलाश ली तो उसमें से 520 ग्राम चरस बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मल्ला गोरखपुर तिकोनिया निवासी 21 वर्षीय राहुल भोज पुत्र स्व.विशन सिंह बताया। साथ ही बताया कि बरामद चरस उसे संजीवनी ग्राउंड के पास पड़ी मिली थी, जिसको राहुल बेचने के लिए इधर-उधर घूम रहा था।

यह भी पढ़ें - बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का मकान जलकर राख

संबंधित समाचार