Hardoi News : सड़क दुघर्टना में घायल रेलवे आउट सोर्सिंगकर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई। बिलग्राम थानाक्षेत्र अंतर्गत चपरतला मढ़िया जफरपुर के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार रेलवे आउट सोर्सिंग कर्मी सूर्य प्रताप सिंह(35) गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

दरअसल, बिलग्राम थाना अंतर्गत सढ़ियापुर गांव निवासी सूर्य प्रताप सिंह रेलवे में आउट सोर्सिंग कर्मी था। वह कन्नौज गया हुआ था। गुरुवार की शाम को वह ऑटो से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, आउट सोर्सिंग कर्मी  ऑटो में बाएं तरफ बैठा हुआ था। चपरतला मढ़िया जफरपुर के पास सामने से दाहिनी तरफ आ रही बाइक बाएं तरफ गई और उसे सीधी टक्कर मार दी,जिससे वह बुरी तरह से घायल है गया। आनन-फानन में पहले उसे बिलग्राम सीएचसी पहुंचाया गया,जहां के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। यहां उसे भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चार भाइयो में एक बड़ा और दो उससे छोटे भाई है। सूर्य प्रताप के परिवार में पत्नी गुड़िया के अलावा एक बेटा और दो बेटियां है।

यह भी पढ़ें- बहराइच: ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार