संभल में पुलिसकर्मियों से मारपीट, चौकी प्रभारी को बंधक बना फाड़ी वर्दी...ज्वलनशील पदार्थ भी उड़ेला

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव देवर कंचन में हुई घटना, दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, पुलिस ने चौकी प्रभारी को बंधनमुक्त कराया, 9 नामजद समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संभल में पुलिसकर्मियों से मारपीट, चौकी प्रभारी को बंधक बना फाड़ी वर्दी...ज्वलनशील पदार्थ भी उड़ेला

 संभल/जुनावई/अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहले डायल नबंर 112 पुलिस पहुंची और फिर चौकी पुलिस भी आ गई। दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो एक पक्ष के लोग भड़क गए। उग्र लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर चौकी प्रभारी को बंधक बना लिया और वर्दी फाड़ दी। आग लगाने की मंशा से ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया। पुलिस कर्मियों पर ईंट पत्थर भी बरसाए। अतिरिक्त पुलिस बल ने पहुंचकर चौकी प्रभारी को बंधनमुक्त कराया। पुलिस की ओर से 9 नामजद और कई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

क्षेत्र के गांव देवर कंचन निवासी राजपाल शर्मा की दूध की डेयरी है। वह बुधवार रात 8.45 बजे दुग्ध वाहन लेकर चालक पौशाकी निवासी गांव जमालपुर पहुंचा। वाहन होली तिराहा पहुंचा तो शिव कुमार और अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते उसे रोक लिया। आरोप है कि ये लोग चालक को पीटने लगे। शोर सुनकर राजपाल शर्मा पक्ष के लोग भी पहुंच गए तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सूचना के बाद बैरपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार भाटी, हेड कांस्टेबल नईम अहमद, कांस्टेबल साजिद, पीयूष शर्मा, होमगार्ड भागीरथ, महिला कांस्टेबल अनीता गांव पहुंच गए।

विवाद कर रहे लोगों को घर जाने के लिए कहा तो शिव कुमार और अन्य लोग पुलिस कर्मियों पर भड़क गए। गाली गलौज तथा मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडे और धारदार हथियार लिए लोगों का विरोध किया तो और भड़क गए। पुलिस कर्मियों के सिर पर हमला करने लगे। 

भीड़ ने उपनिरीक्षक को घर में बंधक बना लिया और वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने आग लगाकर जान से मारने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया और झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसकी सूचना के बाद जुनावई थाने से अतिरिक्त पुलिस बल ने पहुंचकर उपनिरीक्षक को बंधन मुक्त कराया। घटना में घायल हुए पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक थाना जुनावई सुनील कुमार ने शिव कुमार, रामू, श्यामू, रिया, कामिनी, मीरा, भूपाल दत्त शर्मा, राजीव, कुलदीप और कई ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, गांव देवर कंचन निवासी राजपाल शर्मा ने भी शिव कुमार, रामू, श्यामू, रिया, कामिनी, मीरा, भूपाल दत्त, राजीव और कुलदीप के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित परिवार ने भी दर्ज कराई घर में घुसकर मारपीट और पथराव की रिपोर्ट
गांव देवर कंचन निवासी राजपाल शर्मा की तहरीर पर भी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तहरीर में बताया गया कि शिव कुमार आदि ने घर में घुसकर परिवार के लोगों को जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों, धारदार हथियारों व ईंट पत्थर बरसाते हुए मारपीट की। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिव कुमार, रामू, श्यामू, रिया, कामिनी, मीरा, भूपाल दत्त, राजीव और कुलदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : दिवाली की आतिशबाजी से जहरीली हुई मुरादाबाद की हवा, देश के कई सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ महानगर

ताजा समाचार

बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला की घटना को लेकर जताई नाराजगी
बाराबंकी: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' के विरोध में निकाली आक्रोश पद यात्रा, हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा
मोहिनी हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवाल, कल चार्जशीट पर रहेंगी सबकी निगाहें
लखीमपुर खीरी: घर में फंसा हो चोर तो फिर काहे का शोर...सेंध लगाने घुसा मगर जैकेट ने दिया दगा
न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लापता 
सुलतानपुर: छेड़छाड के दोषी को तीन साल की कैद, कोर्ट ने 15 हजार रुपए अर्थदण्ड भी लगाया