Rampur News : प्लॉट खरीदने के बाद महिला को रुपयों की जगह थमाया ईंटों से भरा बैग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीड़िता से आरोपियों ने की 18 लाख 50 हजार की ठगी,तहरीर

 प्रार्थना पत्र दिखाती पीड़िता

टांडा,अमृतविचार। टांडा में एक महिला से 18 लाख 50 हजार की प्लॉट को लेकर धोखाधड़ी हो गई।पीड़िता ने टांडा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

टांडा थाना क्षेत्र के मोहल्ला टंडोला निवासी महिला अख्तरी बैगम का कहना है कि उसका एक प्लॉट इसी मोहल्ले में घर से कुछ दूरी पर है। जोकि  महिला के पुत्र गुफरान ने कुछ वर्ष पहले खरीदकर बैनामा अपनी मां के नाम करा दिया था। गुफरान पिछले कई वर्ष से सऊदी अरब में काम करता है। जरूरत के चलते कुछ दिन पहले अख्तरी बैगम ने 23,50000 रुपये में अपना प्लॉट नगर के मोहल्ला राहूपुरा निवासी मोहम्मद यामीन के हाथ बेच दिया था।

मोहम्मद यामीन ने बयाने के तौर पर 5 लाख रुपये का चेक अख्तरी बैगम को दे दिया था।18  लाख 50 हजार रुपये बैनामा कराते समय देना तय हुआ था। पीड़ित  महिला का आरोप है कि मोहम्मद यामीन ने 29 अक्टूबर को बैनामा कराने से पूर्व जो बैग उसे दिखाया उसमें रुपये रखे थे। जब जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम पंजीकृत कराने के पश्चात उसे जो बैग दिया।उसमें ईंट व नलकी के धागे भरे थे। उसने घर जाकर जब बैग खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने इसकी शिकायत मोहम्मद यामीन से की तो उसने उल्टा उसे ही धमकाकर भगा दिया।तब उसने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया।आरोप है कि कोतवाली में तहरीर देने की जानकारी मिलने पर मोहम्मद यामीन घबराया।उसने पीड़िता के घर आकर उसके साथ धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार करते हुए एक दिन बाद 18 लाख 50 हजार रुपये की रकम पीड़िता अख्तरी बैगम को देने वादा किया। किंतु तीन दिन बीतने के बाद भी पीड़िता को रुपये नहीं दिए गए हैं।

धोखाधड़ी की इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी मोहम्मद यामीन के साथ मोहल्ला टंडोला निवासी एक महिला का भी शामिल होना बताया जा रहा है। बताते हैं कि इससे पूर्व भी मोहम्मद यामीन जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर कई और लोगों के साथ धोखा कर चुका है।

महिला से धोखाधड़ी करने की एक शिकायत आई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होंगी।-कीर्ति आनंद,सीओ टांडा 


ये भी पढ़ें : रामपुर: मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

संबंधित समाचार