कासगंज: बंद मकान में आग लगने से लाखों का सामान राख, रंजिश के चलते घर फूंकने का आरोप

होली पर झगड़े में गई थी एक युवक की जान, 5 आरोपी भेज गए थे जेल

कासगंज: बंद मकान में आग लगने से लाखों का सामान राख, रंजिश के चलते घर फूंकने का आरोप

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा कस्बे के कादरगंज रोड स्थित एक बंद मकान में देर रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दमकल को बुलाया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना को लेकर गृहस्वामी ने नामजदों के खिलाफ तहरीर देकर रंजिशन आग लगाए जाने समेत गंभीर आरोप लगाए हैं।

कस्बा के कादरगंज रोड स्थित ज्ञान देवी के बंद मकान में रात्रि 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान की खिड़कियो से आग की लपटे निकलता देख आस -पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल को बुलाया, जिसके बाद एक घंटे देरी से पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना के सम्बंध मे गृहस्वामी ज्ञान देवी ने बताया कि बंद घर में देर रात्रि आग लग जाने की सूचना परिजनों एवं आस पास के लोगों ने दी थी। घटना सोची समझी साजिश है, आग लगने से घर में स्थित दुकान में मौजूद डेलीनीड का सामान व घर मे रखा सभी गृहस्थी का समान बैंड, एलसीडी, फर्नीचर आदि पूरी तरह खाक हो गया है। जिससे लगभग 20 लाख की क्षति हुई है। पूरे मामले में नामजदों के खिलाफ  तहरीर कोतवाली में दे दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

क्या प्रतिशोध मे लगाई गई आग
जहां कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं गृहस्वामी ज्ञानदेवी ने  कोतवाली मे दी तहरीर मे 7 माह पूर्व पड़ोसी से हुए विवाद के प्रतिशोध में आग लगाए जाने की बात कही है। उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वालों ने ही आगजनी  की घटना को अंजाम दिया। वहीं कस्बा में भी दबी जबान में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

क्यों लगा दी गईं आसपास के घरों की कुंडियां
आग की घटना सवालों के घेरे में है, क्योंकि घटना से पहले ही उक्त मकान के आसपास के घरों के दरवाजे की कुंडी लगा दी गई। क्योंकि जब आग की लपटे उठीं तो आसपास के लोगों ने घरो से बाहर आने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। जिससे घटना को लेकर शक की सुई घूम रही है। लेकिन सही स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

होली पर डीजे बजाने विवाद में गई थी एक की जान
7 माह पहले होली पर्व पर डीजे पर गाना बदलने को लेकर हुए विवाद हुआ था। जिसमें चार दिन बाद 30 मार्च को रतनेश व अभिषेक उर्फ सैडी पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले थे। घटना में गंभीर घायल युवक सैंडी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रत्नेश, अतुल, ज्ञानदेवी, अंकुश, आशीष को जेल भेजा था। जिसमे  ज्ञानदेवी व अतुल न्यायालय से जमानत पर हैं। लेकिन आज तक रंजिश के भय के चलते घर नहीं गए। जिसके चलते तभी से घर बंद था। कोतवाली पुलिस इस घटना को देखते हुए भी आग लगने की घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: चाचा-भतीजे को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, फिर मारी गोली...एक की मौत

ताजा समाचार

आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार
Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश