ALERT: 72 घंटे में 7 ने की आत्महत्या, लगातार बढ़ रहे SUICIDE के मामले

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अलीगंज, आलमबाग, गौतमपल्ली, काकोरी, गोसाईगंज, पीजीआई और चौक के मामले

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में पिछले 72 घंटों के अंदर दो महिलाओं समेत 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली। यह मामले अलीगंज, आलमबाग, गौतमपल्ली, काकोरी, गोसाईगंज, पीजीआई और चौक थाना क्षेत्र के हैं।

अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी इंतखारुद्दीन (30) घर में ही फोटो स्टूडियो चलाते थे। भाई गौस ने बताया कि गुरुवार देर रात इंतखारुद्दीन स्टूडियो में लगे पंखे में चादर के सहारे लटकते मिले। परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौस ने बताया कि इंतखारुद्दीन अविवाहित थे। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है।
वहीं, आलमबाग स्थित ओम नगर में सेजल श्रीवास्तव (28) परिवार संग रहती थीं। पति संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी किसी बात को लेकर डिप्रेशन में रहती थीं। गुरुवार दोपहर उनकी ननद कमरे में गई तो सेजल को पंखे में दुपट्टे से लटकी मिली। परिजन उसे फंदे से उतार कर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति संतोष प्राइवेट नौकरी करते हैं।

उधर, गौतमपल्ली के मार्टिन पुरवा के रहने वाले शिवा वाल्मीकि (32) जवाहर भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी पत्नी कोमल गुरुवार दोपहर अपने बच्चों को लेकर बाजार खरीदारी करने गई थी। उन्होंने बाजार से पति को फोन किया तो पति ने कॉल नहीं उठाई। वह घर पहुंची तो पति शिवा का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। गौतमपल्ली पुलिस और फील्ड यूनिट ने कमरे में छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
इसके अलावा काकोरी के गोहरामऊ गांव निवासी गणेश (38) ने गुरुवार रात 8:30 बजे कमरे में लगे पंखे में गमछे के सहारे लटक कर जान दे दी। भाई राजू की सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने छानबीन के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण गणेश ने खुदकुशी की है।

वहीं, मूल रूप से बाराबंकी के लोनी कटरा जौरासा गांव निवासी राहुल (26) सुल्तानपुर हाईवे के किनारे पर भदुआ चौराहे पर होटल चलाते थे। ग्रामीणों ने बताया राहुल का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवती से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन राजी नहीं थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह राहुल की घर वालों से कहासुनी हुई। जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
उधर, मूल रूप से हरदोई के बेनीगंज निवासी शेर सिंह पीजीआई स्थित सेक्टर-12 वृंदावन कॉलोनी में पत्नी सरिता (28) एक बेटी के साथ रहकर बिजली विभाग में संविदा पर काम करते थे। सरिता के पिता श्रीराम ने बताया कि उन्होंने लगभग 4 साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। शुक्रवार को बेटी ने फोन करके बताया कि पति शेर सिंह सुबह शराब के नशे में थे। इसके बाद सरिता ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। पीजीआई पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसके अलावा चौक स्थित पुरानी सब्जी मंडी इलाके में रहने वाला गुफरान (21) एक मेडिकल स्टोर में नौकरी करते थे। पिता जुबैर ने बताया कि बेटे ने करीब 45 दिन पहले काम छोड़ दिया था। शनिवार सुबह मां उसे जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाना पर दरवाजा न खुलने पर धक्का देकर जब भीतर गई तो गुफरान का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। गुफरान चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। पिता जुबेर टेलर का काम करते हैं।

यह भी पढ़ेः फेसबुक की दोस्ती पड़ी भारी, CRPF अधिकारी के हड़पे 21.50 लाख

संबंधित समाचार