बरेली: अब तक नहीं खुला समर्थ पोर्टल, विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से लखनऊ भेजा गया 7.30 लाख विद्यार्थियों का डेटा

अभी 80 प्रतिशत ही भरे जा सके थे परीक्षा फार्म, 65 प्रतिशत फार्म स्वीकृत होना बाकी

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बढ़ सकती है, क्योंकि अब तक समर्थ पोर्टल पर फार्म भरने शुरू नहीं हो सके हैं। अब परीक्षा नवंबर अंतिम सप्ताह या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। विश्वविद्यालय ने तीन साल के सात लाख 30 हजार विद्यार्थियों का डाटा समर्थ पोर्टल पर अपडेट होने के लिए लखनऊ भेज दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को कोई सूचना जारी न होने से छात्र संशय में हैं।


स्नातक के परीक्षा फार्म 3 अक्टूबर और परास्नातक के फार्म 8 अक्टूबर से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भरने शुरू हुए थे। काफी संख्या में छात्रों के फार्म भरने से रह जाने पर विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी थी और महाविद्यालयों को 28 अक्टूबर तक भरे हुए फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने थे। विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा की तिथि 8 नवंबर से 27 दिसंबर और परास्नातक की 16 नवंबर से 25 नवंबर निर्धारित की थी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि से दो दिन पहले ही शासन के आदेश पर परीक्षा फार्म भरने का पोर्टल बंद कर दिया गया। इससे विद्यार्थी परेशान हो गए और विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने शुरू किए। इस पर 25 अक्टूबर को कुलसचिव की ओर से सूचना जारी की गई कि शासन के आदेश पर अब सभी परीक्षा के फार्म समर्थ पोर्टल से ही भरे जाएंगे और इसकी प्रक्रिया जारी है लेकिन समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का डेटा न होने और विश्वविद्यालय के स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग नहीं होने की वजह से फार्म भरने शुरू नहीं हुए। इसके बाद दिवाली का अवकाश पड़ गया। अब सोमवार को अवकाश के बाद विश्वविद्यालय खुला तो विद्यार्थी फार्म भरने की जानकारी करने पहुंचे, हालांकि अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक समर्थ पोर्टल की ट्रेनिंग के बाद ही अब फार्म भरने शुरू किए जाएंगे। जब फार्म भर जाएंगे तो उसके बाद ही परीक्षा होगी। ऐसे में जल्द ही परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के पोर्टल के अनुसार स्नातक में अब तक करीब तीन लाख 15 हजार फार्म भरे जा चुके थे, जिनमें बीए के 180740, बीकॉम के 25456 और बीएससी के 104212 हैं। इसके अलावा बीबीए और बीएससी गृह विज्ञान के फार्म हैं। अभी 20 प्रतिशत परीक्षा फार्म भरने से रह गए हैं। महाविद्यालयों को परीक्षा फार्म सत्यापित करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर थी लेकिन अब तक सिर्फ 35 प्रतिशत यानी एक लाख 15 हजार फार्म ही सत्यापित हो सके, जिसमें बीए के 64772, बीकॉम के 10963 और बीएससी के 35027 फार्म हैं। इसके अलावा परास्नातक के एमए, एमएससी, एमकॉम और एमएससी गृह विज्ञान के फार्म भरने बाकी हैं।

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बीसीए, बीटेक, बीएचएम, बीकॉम फाइनेंस एवं फाइनेंशियल सर्विस, एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, एमलिब, पीजीडीसीए के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर से 3 नवंबर निर्धारित की थी लेकिन अब यह फार्म भी नहीं भरे जा रहे हैं। अब इनकी परीक्षा में भी देरी हो सकती है। विश्वविद्यालय की ओर से एनआर सूची जारी नहीं होने से महाविद्यालय स्तर पर भी मिड टर्म परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जिससे छात्रों में असंतोष है।

 

संबंधित समाचार