पंतनगर: एयरपोर्ट की दीवार तोड़ अंदर घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

पंतनगर: एयरपोर्ट की दीवार तोड़ अंदर घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

पंतनगर, अमृत विचार। रुद्रपुर की ओर से आ रहा ट्रक असंतुलित होकर पंतनगर एयरपोर्ट की दीवार तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। मौके पर पहुंची पंतनगर थाने की पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को क्रेन से बाहर निकलवाया।

बृहस्पतिवार दोपहर ट्रक संख्या एनएल 01/एबी 5348 सिडकुल की डाबर कंपनी से सामान लोड कर आसाम के लिए निकला था। इसी दौरान पंतनगर एयरपोर्ट के पास आगे चल रही इनोवा कार को ओवरटेक के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर एयरपोर्ट की तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। इस हादसे में ट्रक ने स्कूटी सहित एयरपोर्ट का काफी सामान क्षतिग्रस्त कर दिया।

सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया। एयरपोर्ट कर्मियों के अनुसार यात्रियों को लेने के लिए आने वाली टैक्सियों के सड़क किनारे आड़ा-तिरछा खड़े रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इन टैक्सियों को व्यवस्थित रूप से खड़ी करवाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -हल्द्वानी: वन विभाग की अनुमति में अटकी, हजारों लोगों की जान की सुरक्षा

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग