पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में एसओ निलंबित, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  न्याय न मिलने पर दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में गंभीर आरोपों में घिरे एसओ अमरिया ब्रजवीर  सिंह पर गाज गिर ही गई। सीओ से रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्व में दर्ज की गई रिपोर्ट की विवेचना में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए एसपी अविनाश पांडेय ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश कर दिए गए हैं। वहीं, इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार को अमरिया का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसपी की ओर से की गई कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि अमरिया क्षेत्र की 28 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने छह नवंबर को जहर खा लिया था। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पीलीभीत भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दुष्कर्म पीड़िता का इलाज के दौरान का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वह कह रही थी कि उसे जहर खाने के लिए एसओ अमरिया ब्रजवीर सिंह ने उकसाया था।

 वायरल वीडियो शासन स्तर तक पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुष्कर्म पीड़िता के इंसाफ न मिलने पर खुदकुशी करने के मामले को लेकर सरकार को घेरते हुए एक्स एकांउट पर तंज कसा था।   इधर, मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद एसओ अमरिया पर गाज गिरना तय माना जा रहा था।  एसपी अविनाश पांडेय ने प्रकरण में सीओ से आख्या तलब की थी। 

सीओ से आख्या मिलने के बाद वही हुआ, जिसके कयास दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद से लगाए जा रहे थे। एसपी ने दुष्कर्म पीड़िता की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने एवं दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर जाने देने के बाद लग रहे गंभीर आरोपों को देखते हुए सख्त एक्शन लिया और एसओ अमरिया को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नवागत एसओ अमरिया को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दे दिए गए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: थारू महिलाओं से हस्तशिल्प कौशल सीखेंगी PTR से सटे गांवों की महिलाएं, 20 सदस्यीय दल रवाना

संबंधित समाचार