अमरोहा:टहलने निकले हिंदी कॉलेज के प्रवक्ता की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

 

अमरोहा, अमृत विचार । अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कैलसा मार्ग पर नगर स्थित जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके दो अन्य साथी भी घायल हो गए।  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक प्रवक्ता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 


गांव ढ़हकबाड़ा निवासी डॉ. राजवीर सिंह यादव (50) नगर के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और विवाहित बेटा और बेटी हैं।  शुक्रवार को वह अपने पड़ोसी पवन शर्मा व दिलीप टंडन के साथ सुबह टहलने के लिए कैलसा मार्ग पर निकले थे। मार्ग पर कोहरे के बीच तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें  रौंद दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथी पवन और दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षरक राजेश तिवारी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। 

संबंधित समाचार