लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना निघासन क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी लगातार जारी है। वन विभाग की उसे पकड़ने की कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। शनिवार को तेंदुआ ग्राम पंचायत चखरा के मजरा केदारी पुरवा के पास गन्ने के खेत में बैठा देखा गया। उसे देख खेतों में काम करने गए किसान और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

निघासन क्षेत्र में दो महीने से तेंदुए का आतंक है। तेंदुआ जंगल से निकलकर गन्ने के खेतों में रह रहा है। वह अब तक छह से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है। इससे किसान और ग्रामीण पहले से ही दहशत में हैं। वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए जंगल किनारे पिंजड़ा भी लगाया है और टीमों के उसकी निगरानी करने का दावा कर रहा है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की तमाम तैयारियों को धता बताकर अपने शिकार की तलाश में गांवों की तरफ भटक रहा है। 

शनिवार की सुबह गांव केदारीपुर के कुछ किसान गन्ने के खेतों की तरफ काम करने गए थे। इसी बीच गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उन पर हमला करने की कोशिश की, इस पर किसान शोर मचाकर मौके से भाग खड़े हुए। तेंदुए का गन्ने के खेत में मौजूद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: SSB भर्ती में मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी, 10 हजार हड़पे

संबंधित समाचार