300 जोड़ों के हाथ पीले कराने में खर्च होंगे 1.53 करोड़: Unnao में 12 नवंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 300 जोड़ों के हाथ पीले कराए जाएंगे। योजना के लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी ब्लॉकों से आवेदन मांगा था। जिसमें आवेदकों की जांच के लिए विभागीय टीम ने घर-घर जाकर जांच की। इसके बाद पात्रों की सूची तैयार कर विभाग ने आयोजन के के लिए 1.53 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। अब आगामी 13 नवंबर को इस राशि से 300 जोड़ों का विवाह मांगलिक बेला में कराया जाएगा। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा वार विवाह शुभ मुहूर्त में कराए जाएंगे। इसके लिए विद्वान आचार्य से 13 नवंबर का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। इसमें करीब 300 जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक विवाह पर सरकार 51000 रुपये खर्च करेगी। इसमें 35 हजार कन्या के खाते में भेजे जाएंगे। वहीं, 10000 के कपड़े, पायल, बर्तन व वस्त्र दिये जाएंगे। शेष 6000 रुपये पंडाल और खाने-पीने में खर्च होंगे।

यह होंगे जिले के विधानसभा वार वैवाहिक स्थल

1- सदर विधानसभा में विकासखंड सरोसी
2- भगवंतनगर विधानसभा में विकासखंड बीघापुर
3- पुरवा विधानसभा में विकासखंड पुरवा
4- हसनगंज विधानसभा में मोहान स्थित राम सिंह लालता सिंह इंटर कालेज
5-सफीपुर विधानसभा में विकासखंड परिसर सफीपुर
6- बांगरमऊ विधानसभा में मां ललिते अंबे लॉन महमदबाद गंजमुरादाबाद

ये भी पढ़ें- उन्नाव में अधिवक्ता के घर में घुसे तीन बदमाश: तमंचे के बल पर लाखों की नगदी समेत जेवरात लूटे, एसपी ने खुलासें के लिए लगाई पांच टीमें

संबंधित समाचार