Ayodhya road accident : हाईवे पर डंपर से टकराई कार, बाल बाल बचे 3 अवर अभियंता, चालक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रौनाही थाना क्षेत्र के बरई कला गांव के पास हुई दुर्घटना, गोरखपुर से नोयडा जा रहे थे पावर कार्पोरेशन के अभियंता  

अयोध्या, अमृत विचार : रौनाही थाना के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर बरई कला के पास एनएचआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान गोरखपुर से नोएडा जा रहे पावर कार्पोरेशन के अवर अभियंताओं की  कार  विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ट्रक से टकरा गई। 

गनीमत रही कार का एयर बैग खुल जाने से कार में बैठे अवर अभियंता बताए गए राम कुमार पुत्र राम लखन और प्रीत कुमार पुत्र शिव शरन निवासी बेलवा रायपुर थाना गुलेरिया गोरखपुर व एक अन्य अभिषेक कुमार पुत्र शिव कुमार बाल - बाल बच गए केवल कार चालक राम कुमार को गंभीर चोटे आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रविवार को हुए इस सड़क हादसे में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ था। अब सामान्य रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अवर अभियंताओं को सकुशल गोरखपुर भेज दिया गया है। डंपर को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या: परिक्रमा पूरी कर वापस जा रहे चार श्रद्धालु घायल, कार ने मारी थी बाइक को टक्कर

संबंधित समाचार