अयोध्या: परिक्रमा पूरी कर वापस जा रहे चार श्रद्धालु घायल, कार ने मारी थी बाइक को टक्कर

अयोध्या: परिक्रमा पूरी कर वापस जा रहे चार श्रद्धालु घायल, कार ने मारी थी बाइक को टक्कर

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी की 14 कोसी परिक्रमा पूरी कर अपने घर वापस जा रहे चार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के महोबरा बाजार ओवरब्रिज से उतरते समय हुआ। घायल अमेठी और बाराबंकी के चारों श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने एक गंभीर घायल को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। 

पड़ोसी जनपद अमेठी के थाना शुकुल बाजार स्थित बाबू सिंह का पुरवा बुबूपुर निवासी पवन कोरी (25) पुत्र रामेश्वर तथा इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल श्रीवास्तव (35) पुत्र उमेश श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से परिक्रमा करने आए थे। वहीं इनके परिचित बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र स्थित बबुरी गांव निवासी सगे भाई विपिन श्रीवास्तव (44) पुत्र नान्हू लाल तथा अमित श्रीवास्तव (38) क्षेत्र के अपने अन्य श्रद्धालुओं के साथ पिकअप वाहन से आए थे।

रविवार को परिक्रमा संपन्न होने के बाद लोगों ने सरयू में स्नान और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया तथा इसके बाद वापस घर की ओर जा रहे थे। अमेठी निवासी दोनों लोग अपनी बाइक से थे, जबकि बाराबंकी निवासी लोग अपनी पिकअप तक पहुंचने के लिए पैदल ही जा रहे थे।

इसी दौरान लगभग 8:30 बजे मोहबरा ओवर ब्रिज से उतरते समय पीछे से आ रहे किसी वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर दोनों अन्य को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की खबर पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजवाया तो जिला अस्पताल प्रशासन ने हालत गंभीर होने के चलते इनमें से एक अतुल श्रीवास्तव को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि बाकी तीनों को मेला आरक्षित वार्ड में भर्ती किया है।

यह भी पढ़ें: वर्दीवाला लुटेरा: वाराणसी में हाईप्रोफाइल जुए पर अखिलेश यादव का तंज, कहा 'भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म'

ताजा समाचार

मुरादाबाद : एक साल, पांच आत्महत्या...संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी
बिजली निजीकरण के खिलाफ किसानों-मजदूरों का प्रदर्शन, सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर 12,500 स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार! दर्शकों को मिलेगा रोमांचक सरप्राइज