रामपुर : दहेज नहीं मिलने पर महिला को दी जलाकर मारने की धमकी, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : दहेज नहीं मिलने पर महिला को दी जलाकर मारने की धमकी, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला साईं विहार निवासी प्रियंका कहना है कि उसका विवाह 14 मार्च 2023 को पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मढौली निवासी सुरेंद्र सिंह से हुआ था। शादी के दो माह तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन, उसके बाद में ससुराल वालों ने महिला से पांच लाख रुपये और बुलेट की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसको पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देते थे। 

आरोप है कि 22 अगस्त 2023 को ससुरालियों ने महिला को मारपीट करके घर से भगा दिया। बार-बार महिला का पति प्रियंका को दहेज के लिए परेशान कर रहा था। पीड़िता ने काफी परेशान हो जाने के बाद सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों पर  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद से अब प्रियंका को रखने से मना कर रहा है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: स्कूल में मारपीट करने में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
कानपुर में पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, गला दबाकर हत्या का किया प्रयास: पीआरवी ड्राइवर और होमगार्ड को भी पीटा
US: 'हमें न्याय चाहिए' और 'हिंदुओं की रक्षा करो', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ व्हाइट हाउस से 'यूएस कैपिटल' तक निकाला गया मार्च 
अमेठी: बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेट कर हत्या, शव को खेत में फेंका, इलाके में सनसनी