Kannauj: झूला झूल रही किशोरी के बाल उलझकर उखड़े, हालत गंभीर, पीजीआई लखनऊ में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। तालग्राम के ग्राम माधौनगर में लगे मेले में झूला झूलते समय किशोरी हादसे का शिकार हो गई। घटना में उसके बाद झूले के डंडे में लिपट गए और जब तक झूले को रोका जाता तब तक सिर के सभी बाल खाल समेत उखड़ गए। इससे किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई। उसे लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि माधौनगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री श्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के तत्वाधान में पूजा पाठ व शोभायात्रा और दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेला परिसर में झूले लग गए हैं। शनिवार की शाम अनुराधा (14) पुत्री धर्मेंद्र कठेरिया झूला झूलने चली गई। 

झूलते समय उसके बाल बेलन में लिपट गए। जब तक झूला रोका गया किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए। इससे किशोरी लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे गुरसहायगंज में निडी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन पीजीआई लख़नऊ लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें- Etawah: ऊंचाहार एक्सप्रेस में आग की सूचना से मचा हड़कंप, यात्री के बैग में रखी माचिसों के घर्षण से लगी आग, कोई हानि नहीं

 

संबंधित समाचार