बदायूं : दो चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइनहाजिर, जाम लगाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

शिकायत करने पर सटोरियों के युवक की पीटकर हत्या के बाद परिजनों न लगाया था जाम

 बदायूं, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टे का कारोबार चल रहा है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ध्यान नहीं देती। जिसका खामियाजा एक परिवार ने भुगता है। सटोरियों की शिकायत करने पर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। लगभग दो महीने पहले भी परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। सीओ सिटी और प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने के बाद भी वह नहीं माने थे। जिस कारण जाम लगाने वाली 60 महिलाओं समेत 260 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा लिखकर अप्रत्यक्ष रूप से सटोरियों का ही साथ दिया है। वहीं, एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। 


कोतवाली सदर क्षेत्र के मोल्ला लालपुल निवासी दिवाकर साहू को शुक्रवार को उसके पड़ोस में रहने वाले सटोरियों ने बेरहमी से पीटा था। अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। गुस्साए परिजन और मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को लालपुल चौराहे पर जाम लगाया था। वह पुलिस से शव मांग रहे थे लेकिन पुलिस मान रही थी कि शव लेकर परिजन और हंगामा करेंगे। जिसके चलते पुलिस ने शव वाहन तकरीबन एक घंटे तक रोके रखा। चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से परिजनों की झड़प भी हुई। प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा और सीओ सिटी संजीव कुमार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग नहीं माने। उनका यह कृत्य नुकसानदायक हो गया। उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह की तहरीर पर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें कई गंभीर आरोप गए हैं। तहरीर के अनुसार उपनिरीक्षक जब वह प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे तो लोगों उनके साथ गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा नारेबाजी भी की। जिससे सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं मीराजी चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह, लालपुल चौकी इंचार्ज हरीमोहन, कोतवाली के सिपाही गौतम सिंह को लाइनहाजिर किया गया है।

संबंधित समाचार